नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को वेबसाइट पर देरी से अपडेट करने का आरोप (Alligation) लगाने वाली कांग्रेस (Congress) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज बुधवार (09 अक्टूबर) को मिलने का समय दिया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को लिखी चिट्ठी में चुनाव आयोग ने उन्हें खरी-खरी सुनाई. साथ ही चुनाव परिणामों की समीक्षा के लिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई.
चुनाव आयोग ने खड़गे को लिखा, “इस बीच, आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिसमें हरियाणा के परिणामों को अप्रत्याशित बताया गया है और कांग्रेस इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखती है.”
चुनाव आयोग ने चिट्ठी में कहा, “यह मानते हुए कि पार्टी अध्यक्ष का बयान चुनावी नतीजों पर पार्टी की औपचारिक स्थिति है, चुनाव आयोग ने आज शाम छह बजे प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई है.” चुनाव आयोग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘हरियाणा के नतीजे अस्वीकार्य’ वाले बयान को देश की “समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत में अनसुना” करार दिया और कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का वैध हिस्सा नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी में चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टी नेताओं की ऐसी टिप्पणियां वैधानिक और नियामक चुनावी ढांचे के अनुरूप “लोगों की इच्छा को अलोकतांत्रिक तरीके से अस्वीकार करने” के समान हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved