नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि पिछले आठ साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के सुधारों के कारण भारत ऊंची वृद्धि दर की राह पर चलता रहेगा। अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था के छह फीसदी दर से बढ़ने की उम्मीद है। उत्तर अमेरिकी व यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में एक साथ आने वाली मंदी से बड़े जोखिम भी सामने आएंगे। कुमार ने कहा, आर्थिक वृद्धि दर को लेकर कई जोखिम हैं। विशेषरूप से अनिश्चित वैश्विक परिदृश्य इसकी प्रमुख वजह है। हमें इन चुनौतियों का सामना सावधानी से तैयार नीतिगत उपायों से निर्यात को समर्थन देकर करना होगा। विदेशी स्रोतों से निजी निवेश का प्रवाह बढ़ाना होगा।
हिंडनबर्ग के आरोपों के बीच एफआईआई ने किया 7,600 करोड़ का निवेश
वहीं, अदाणी समूह पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उसके पहले के हफ्ते यानी 7-12 फरवरी के बीच इन्होंने 3,920 करोड़ रुपये की निकासी की थी। विश्लेषकों के मुताबिक, पिछले हफ्ते अदाणी समूह के शेयरों में सुधार दिखा और इसका बाजार पर भी असर दिखा। इससे एफआईआई ने बाजार में वापसी की। जनवरी में जो बिकवाली बाजार में थी, वह अब खत्म हो गई है। हालांकि, यह आशंका जरूर बनी है कि बाजार की तेजी आने पर फिर से बिकवाली हो सकती है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने एनटीपीसी के कार्यों की सराहना की
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एनटीपीसी के कार्यों की सराहना की है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओएंडएम सम्मेलन में आरके सिंह मौजूद थे। उन्होंने यहां इंडियन पावर स्टेशन (IPS) 2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत पर्यावरण संबंधी चिंताओं को मुख्य प्राथमिकता रखते हुए लोगों को विश्वसनीय और सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने काम, संस्कृति और प्रगति के मामले में वैश्विक परिचालन मानदंड निर्धारित किए हैं। छत्तीसगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आईआरएफसी को 8.96% अधिक राजस्व लाभ
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त नौ महीने की अवधि तक राजस्व में 8.96% की लाभ वृद्धि दर्ज की है। कंपनी को 31 दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीने की अवधि में 4597.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। उसकी तुलना में दिसम्बर 2022 में 5009.31 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है। इस बीच कंपनी की 2021 में प्रति शेयर आय (EPS) 3.52 रुपये थी, इसकी तुलना में 2022 में 3.83 रुपये रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 2.48% की लाभ वृद्धि दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 1593.91 करोड़ रुपये की तुलना में 1633.45 करोड़ रुपये है।
एनएफएल को 969.14 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ
उर्वरक कंपनी एनएफएल ने मौजूदा वित्त वर्ष के नौ महीनों में 969.14 करोड़ का कर पूर्व लाभ (PBT) अर्जित किया है। पिछले साल यह 81.17 करोड़ था। कंपनी ने इस अवधि के दौरान 49.71 लाख मीट्रिक टन उर्वरक बिक्री की। कंपनी की कुल बिक्री 23,349 करोड़ हुई, जो पिछले साल की तुलना से 105% अधिक है। कंपनी ने इस अवधि में गैर-यूरिया उत्पादों और औद्योगिक उत्पादों की भी जबरदस्त बिक्री की है। नौ महीनों में कंपनी ने अपने प्लांटों में 29.28 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया। पिछले साल कंपनी ने 26.10 लाख मीट्रिक टन उत्पादन किया था। इस दौरान कंपनी ने 724.97 करोड़ का कर पश्चात लाभ (PAT) कमाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved