नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की प्रक्रिया में रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी यही लक्ष्य है।
जयशंकर ने इटली में आयोजित एम्ब्रोस्टी फोरम संवाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में दुनिया के सामने यह सच्चाई उभर के आई है कि स्वास्थ्य सुरक्षा का बहुत महत्व है। महामारी के दौरान आपूर्ति प्रणाली को बनाए रखना पर भी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का ध्यान देना चाहिए।
कोरोना महामारी और ऐसे ही अन्य वैश्विक संकटों के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग की वकालत करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों के बीच वास्तविक सहयोग होना चाहिए। किसी एक देश को अपने हितों को दूसरे देश पर नहीं थोपना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मजबूती पर जोर देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं को और अधिक कारगर बनाया जाना चाहिए।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य देखभाल, आवास, आधारभूत ढांचा, पेयजल, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़े बदलाव और सुधार किए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ सहयोग करने का इच्छुक है। विदेश मंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में किए गए उपायों पर भी विचार व्यक्त किए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved