• img-fluid

    अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP

  • September 01, 2022

    नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 13.5 फीसदी रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में जीडीपी (GDP) वृद्धि दर 20.1 फीसदी रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

    एनएसओ के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की विकास दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15.2 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में बहुत कम है। दरअसल, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 20.1 रही थी। वहीं, पूरे वित्त वर्ष के दौरान भारत की कुल विकास दर यानी जीडीपी 8.7 फीसदी रही थी।



    आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ के शानदार आंकड़े अर्थव्यवस्था की मजबूत तस्वीर पेश कर रहे हैं। हालांकि, एनएसओ आंकड़ों के मुताबिक कोर सेक्टर आउटपुट की रफ्तार घटकर जुलाई में 4.5 फीसदी रही है। इसी तरह जुलाई तक चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में राजकोषीय घाटा 3.41 लाख करोड़ रुपये रहा है।

    उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर करीब 16.2 फीसदी रहने की संभावना है। आरबीआई का वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धिदर का अनुमान 7.2 फीसदी है जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए यह 16.2 फीसदी है। एजेंसी

     

     

    Share:

    चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार: जबरन नसबंदी, बलात्कार के मामले बढ़े, UN की रिपोर्ट में खुलासा

    Thu Sep 1 , 2022
    न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार रिपोर्ट (UN human rights report) के अनुसार चीन (China) अपने शिनजियांग प्रांत (Xinjiang province) में मुस्लिमों के दमन (repression of muslims) से बाज नहीं आ रहा है। वह विश्व संस्था में आतंकवाद का परोक्ष रूप से हिमायती नजर आता है, वहीं, अपने देश में आतंकवाद के नाम पर मुस्लिमों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved