img-fluid

पाकिस्‍तान के सर पर मंडरा रहा आर्थिक संकट, बैंकों ने छो़ड़ा इमरान का साथ, बचा है सिर्फ पांच दिन का डीजल भंडार

March 15, 2022

इस्लामाबाद। पहले से कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) के सामने एक और सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग(Russia Ukraine War) का असर अब इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) पर भी पड़ने लगा है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में तेल की कीमत बढ़ने (oil price rise) से पाकिस्तान पेट्रोलियम उत्पादों की कमी से जूझ रहा है और उसके पास डीजल का केवल पांच दिनों का भंडार बचा है।



खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी बैंकों ने भी तेल कंपनियों को उच्च जोखिम वाली श्रेणियों में रखा है और कर्ज देने से इनकार कर दिया। डीजल के भंडार में आई कमी के साथ ही पाकिस्तान की इमरान सरकार भी मुश्किल में फंस गई है। एक तरफ विपक्ष लामबंद है तो दूसरी ओर से देश में अब डीजल के भंडार में कमी की वजह से महंगाई और बढ़ने की आशंका हो गई है।
पाकिस्तान की सामान्य महंगाई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में मापी जाती है और यह 24 महीने के सर्वोच्च स्तर 13 प्रतिशत पर है और लगभग सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। खबरों के अनुसार जनवरी, 2020 के बाद यह सर्वोच्च सीपीआई मुद्रास्फीति है, जब यह 14.6 फीसदी थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए रविवार को कहा कि वह ‘आलू, टमाटर’ की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राजनीति में नहीं आये। खान ने पंजाब प्रांत के हाफिजाबाद में एक राजनीतिक रैली में कहा कि देश उन तत्वों के विरूद्ध खड़ा होगा जो ‘धनबल के माध्यम से’ सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उनके कार्यकाल के बचे समय में एक महान राष्ट्र बनने जा रहा है क्योंकि उनकी सरकार द्वारा घोषित रियायतों के नतीजे शीघ्र ही सामने आएंगे।

Share:

यूक्रेन-रूस जंग पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत ने कहा-दुश्‍मनी से नहीं बनेगी बात युद्ध खत्‍म करने सीधे हो बातचीत

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत(India) ने यूक्रेन और रूस के बीच शत्रुता(Russia Ukraine War) पर विराम के लिए दोनों देशों के बीच सीधे संपर्क एवं वार्ता का आह्वान किया तथा कहा कि वह इन दोनों देशों के संपर्क में रहा है और बना रहेगा. संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत (India) के स्थायी उपप्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved