• img-fluid

    मर्सिडीज कार की ECM से खुलेगा साइरस मिस्त्री की मौत का राज, जर्मनी से आएगी रिपोर्ट

  • September 08, 2022

    मुंबई । लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes) इंडिया उस कार का ‘इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल’ (ECM) को विश्लेषण के लिए जर्मनी भेज रही है जिसके दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मृत्यु हो गई थी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर में डिवाइडर से टकार गई थी जिसमें बिजनेस टाइकून समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।

    अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि कंपनी की रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है और इससे मशीनों की खराबी और चालक की गलती जैसे मुद्दों को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि शुक्रवार तक हमें रिपोर्ट मिल सकती है। एक्सिडेंट के समय कार की गति 130-140 किमी प्रति घंटे होने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि केवल ईसीएम विश्लेषण से सटीक जानकारी मिल सकेगी।


    पालघर में डिवाइडर से टकराई थी मर्सिडीज कार
    बता दें यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में मिस्त्री और कार चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मंगलवार को कहा था कि वह टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के लिए जिम्मेदार कार हादसे की जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

    कंपनी ने वाहन के पास से जानकारी इकट्ठा की
    कंपनी ने कहा, ‘हम दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले के असामयिक निधन से बहुत दुखी हैं। इसी के साथ हम अनाहिता पंडोले और डेरियस पंडोले के ठीक होने की बात सुनकर खुश भी हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ इसके पहले कंपनी की एक टीम ने हादसे का शिकार हुए वाहन के आंकड़े इकट्ठा किए। इनके आधार पर आगे का विश्लेषण किया जाएगा।

    मंगलवार को हुआ अंतिम संस्कार
    टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री का मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मध्य मुंबई के वर्ली में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हिन्दू रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया गया। मिस्त्री, 2012 से 2016 तक टाटा संस के अध्यक्ष थे। मिस्त्री का पार्थिव शरीर सफेद फूलों से सजे वाहन में जे जे अस्पताल से लाया गया था और मंगलवार सुबह से वर्ली शवदाह गृह में रखा गया था ताकि मित्र और रिश्तेदार उनको श्रद्धांजलि दे सकें।

    Share:

    बुनियादी ढांचों के विकास के साथ LAC पर युद्धक तैयारियों को बढ़ावा दे रही भारतीय सेना

    Thu Sep 8 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय थल सेना (Indian Army) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (line of actual control- LAC) पर सामरिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अपने सैनिकों को विशेष प्रशिक्षण दे रही है ताकि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध के बीच अपनी युद्धक तैयारियों को बढ़ावा (boost combat preparedness) दिया जा सके। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved