- गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ ध्वजारोहण
खेड़ाखजूरिया। ग्रामीण अंचलों में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ग्राम पंचायत, शैक्षणिक संस्थाओं सहित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। पंचायत प्रांगण में सरपंच शिवनारायण परिहार द्वारा झंडावंदन किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डॉ उदयसिंह चौहान द्वारा समस्त छात्र छात्राओं व स्टाफ उपस्थिति में झंडावंदन किया गया। शासकीय बालक छात्रावास अधीक्षक रमेश मालवीय, सरस्वती ज्ञान मंदिर मे रामनरेश यादव, सहकारी संस्था शाखा प्रबंधक कैलाश नायक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राजकुमार सिंह व दिलीपसिंह मकवाना द्वारा झंडा वंदन किया गया। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा संपूर्ण गांव में प्रभात रैली निकाली गई। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। सभी संस्थाओं द्वारा मिठाइयां वितरित की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुंडलीदोतरू में सरपंच कमलाबाई- रमेश गुजराती द्वारा झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर समस्त पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत डोंगला में सरपंच शारदाबाई- बद्रीलाल थावलिया व ग्राम पंचायत पाडीखेड़ा में सिद्धूलाल बामनिया द्वारा झंडा वंदन किया गया। गांव सहित आसपास गांवों में गणतंत्र दिवस का उत्साह देखने को मिला देश भक्ति के गीतों की गूंज से गांव गूंज उठे।