• img-fluid

    EC ने फ्रीज किया शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह, उपचुनाव में किसी को नहीं मिलेगा धनुष-बाण

  • October 09, 2022

    मुंबई। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray faction) गुट के बीच चल रही असली शिवसेना की लड़ाई (Real Shiv Sena fight) के बीच चुनाव आयोग (election Commission) ने पार्टी चुनाव चिह्न धनुष-बाण (party symbol bow and arrow) और पार्टी के नाम को फ्रीज कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों गुटों द्वारा पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह का उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार रात को अंतरिम आदेश पारित किया। आयोग ने कहा कि अंधेरी ईस्ट के उपचुनाव में दोनों में से किसी भी गुट को धनुष-बाण निशान (bow arrow) या पार्टी के नाम के इस्तेमाल (use of party names) की अनुमति नहीं होगी। वहीं, शिवसेना धड़े के एक नेता ने आयोग के इस कदम को अन्याय बताया है।


    सोमवार तक का समय
    पार्टी के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी करके निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा है कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नये नाम और चुनाव चिन्ह सुझाएं। आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा।

    दोनों गुट हैं आमने-सामने
    गौरतलब है कि शिवसेना में दो-फाड़ होने के बाद से ही एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच पार्टी के नाम और चुनाव निशान को लेकर लड़ाई चल रही है। शिंदे गुट का कहना है वह असली शिवसेना हैं। वहीं ठाकरे गुट कहता है कि एकनाथ शिंदे तो पार्टी छोड़कर ही जा चुके हैं। ऐसे में वह पार्टी के नाम ओर चुनाव निशान को लेकर कैसे दावा कर सकते हैं।

    Share:

    कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः थरूर-खड़गे के बीच मुकाबला तय, वोटिंग 17 को

    Sun Oct 9 , 2022
    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) में मुकाबला तय है। अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार (candidate) ने अपना नाम वापस (name not withdrawn) नहीं लिया है। इस चुनाव में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) उम्मीदवार हैं। नाम वापसी की समय सीमा शनिवार शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved