img-fluid

‘ईसी, अदालत और गृह मंत्रालय सभी एक पार्टी के लिए कर रहे काम’- संजय राउत

February 12, 2024

मुंबई। चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) को ही असली एनसीपी करार देने पर सियासी बवाल मचा हुआ है। एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार को मिलने के फैसले पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (Shiv Sena) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) पर नेता साधा। कहा कि देश में भाजपा के अलावा कोई और पार्टी न रहे, इस दिशा में हर कोई काम कर रहा है।

एनसीपी के साथ वही हुआ, जो…
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ‘शिवसेना के साथ जो हुआ, वही एनसीपी के साथ हुआ है। ऐसा होता है कि कोई 10-12 लोगों को अलग ले जाए और कहे पार्टी हमारी है। क्या किसी देश में कुछ लोग हथियार लेकर घुस जाएं और बोले ये देश हमारा है तो ऐसा होता है क्या? नहीं ना। लेकिन चुनाव आयोग, अदालत, गृह मंत्रालय सभी एक ही दिशा में काम कर रहे हैं कि देश में भाजपा के अलावा कोई अन्य पार्टी न रहे। अगर कोई रहे भी तो इनका गुलाम बनकर रहे।’


हम देश को नहीं बनने देंगे हिंदू पाकिस्तान
शिवसेना सांसद संजय राउत ने समुदायों को लेकर की जा रही राजनीति पर कहा, ‘आज देश और खासकर महाराष्ट्र के मुसलमान हमारे साथ हैं। वो कहते हैं कि हम आपके साथ हैं क्योंकि आपका हिंदुत्व हमारे घर में चूल्हा जलाता है और भाजपा का हिंदुत्व घर को जलाता है। हम देश को हिंदू पाकिस्तान या हिंदू ईरान नहीं बनने देंगे।’

यह है मामला
गौरतलब है, छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से ज्यादा सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। अब एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार के पास रहेगा। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि मेरे नेतृत्व वाली एनसीपी को राज्य के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों का भी समर्थन प्राप्त है।

Share:

फर्जीवाड़े का शिकार हुई UP की लेडी सिंघम, फर्जी IRS ने की DSP श्रेष्ठा ठाकुर से शादी, जाने पूरा मामला

Mon Feb 12 , 2024
गाजियाबाद (Ghaziabad) । मेट्रोमोनियल साइट (matrimonial site) के जरिए किए गए रिश्तों में कई बार झूठी जानकारी साझा कर लोगों को ठग (fraud) लिए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तैनात एक महिला डिप्टी एसपी (Female Deputy SP) फर्जीवाड़े का शिकार हो गई. उनके साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved