सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो हिंदू उन्हें वोट नहीं देते उनकी रगों में मुस्लिम का खून है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और समाज में नफरत फैलाने के लिए बीजेपी विधायक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. जान लें कि चुनाव आयोग की तरफ से लगाया गया प्रतिबंध सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होगा और मंगलवार को सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा. इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह को प्रचार करने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि विरोधियों की साजिश से हमें 24 घंटे तक प्रचार करने से निर्वाचन आयोग द्वारा रोका गया है, लेकिन इस साजिश का जवाब आने वाले 3 मार्च को डुमरियागंज की राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी जनता जनार्दन जरूर देगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved