img-fluid

अंजीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद ही नही, हानिकारक भी है, आप भी जरूर जान लें नुकसान

June 26, 2021


अंजीर (Fig) ऐसा फल है जिसे लोग मेवे के रूप में भी खाते हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट और लाभदायक भी होता है। अंजीर में कई सारे पौष्टिक गुण होते हैं जो स्वास्थ्य (Health) को फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन ज्यादा मात्रा में अंजीर खाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। अगर आप अंजीर खाते हैं तो इसे सीमित मात्रा में ही खाएं। ज्यादा अंजीर खाने से आपको पेट संबंधी कई तरह की दिक्कत हो सकती हैं। जानते हैं ज्यादा अंजीर खाने के नुकसान।

ब्लीडिंग की समस्या-
अंजीर गर्म तासीर की होती हैं ऐसे में ज्यादा खाने से आपको ब्लीडिंग हो सकती है। कुछ लोगों को इससे रेटिनल ब्लीडिंग भी हो सकती है। पीरियड(Period) भी जल्दी आ सकते हैं।

कैल्शियम की कमी-
ज्यादा अंजीर खाने से कैल्शियम की कमी हो सकती है। अंजीर में ऑक्सिलेट होते हैं जो शरीर में मौजूद सारे कैल्शियम को अब्सोर्ब कर लेते है। ऐसे में कैल्शियम (calcium) की कमी से होने वाले कई रोग भी हो सकते हैं।



पेट फूलना और भारी रहना-
ज्यादा अंजीर खाने से पेट भारी रहता है। इससे आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। हां अगर आप अंजीर खाने के बाद ठंडा पानी पी लेते हैं तो पेट दर्द नहीं होगा। इसके अलावा ज्यादा अंजीर खाने से पेट फूलने की समस्या हो जाती है।

नुकसानदायक ऑक्सालेट-
जो लोग पहले से ही किडनी (kidney) और गाल ब्लैडर की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें अंजीर से मिलने वाला ऑक्सलेट नुकसान कर सकता है। यह उन स्प्लीन को मार सकता है जिससे व्हाइट ब्लड सेल्स बनती हैं। इसलिए सीमित मात्रा में ही इसे खाना चाहिए।

लीवर और आंतों को नुकसान-
ज्यादा मात्रा में अंजीर खाने से आपके लीवर (Lever) में भी परेशानी हो सकती है। इससे आंतों में रुकावट भी पैदा हो सकती है। अंजीर के बीजों को पचाना थोड़ा मुश्किल होता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

बिजली चोरों की मुखबरी की, पर इनाम लेने नहीं आ रहे

Sat Jun 26 , 2021
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में हजारों मुखबरी के मामले आए थे सामने भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) के लिए मुखबरी तो की गई, लेकिन लोग इनाम लेने के लिए नहीं आए। मुखबरी व कंपनी के अधिकारियों के निरीक्षण (Inspection) के चलते हजारों बिजली चोरी (Electricity Theft) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved