नई दिल्ली। चॉकलेट बिस्कुट (Chocolate Biscuit) प्रेमियों के बीच हमेशा एक सवाल काफी चर्चा में रहा है कि उन्हें किस तरह से खाना चाहिए? आज तक कई लोगों ने कोशिश की पर इस सवाल का सही जवाब नहीं ढूंढ पाए. लेकिन अब, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के वैज्ञानिकों ने इस बहस को सुलझाने का दावा किया है.
चॉकलेट वाली साइड को रखें नीचे
बोफिन्स का कहना है कि, ‘बिस्कुट के स्वाद को अधिकतम करने के लिए हमें चॉकलेट साइड नीचे करके खाना चाहिए. इस तरह कोको कोटिंग (Cocoa Coating) जीभ के साथ सीधा संपर्क बनाएगी, जिससे ज्यादा स्वाद आएगा.’ उनका कहना है आज भी ज्यादातर लोग गलत तरीके से बिस्कुट चबाते हैं, जिससे उन्हें चॉकलेट का अधिकतम स्वाद नहीं आता. उनका कहना है कि चॉकलेट वाली साइड को उल्टा करके खाना ज्यादा आकर्षक है, और यही सिद्धांत जाफा केक और प्रिंगल्स पर भी लागू होता है.
रूम टेम्परेचर पर बिस्कुट खाने का अलग ही मजा
रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के फूड साइंटिस्ट (food scientist) चार्ल्स स्पेंस ने चॉकलेट डाइजेस्टिव (Chocolate Digestive) खाने के विभिन्न तरीकों का विश्लेषण किया, जिसमें चॉकलेट साइड अप, चॉकलेट साइड डाउन (chocolate side down) और विनिंग फ्लिप शामिल है. इसमें पता चला कि रूम टेम्परेचर पर बिस्कुट खाने का सबसे ज्यादा आनंद लिया जाता है. उन्होंने कहा कि, ‘पहले बिस्किट की चॉकलेट को ऊपर रखना और फिर बिस्कुट को मुंह की ओर लाए जाने पर इसे स्विच करना सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करता है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved