नई दिल्ली: आप जब भी एयरपोर्ट (Airport) पर जाते हैं और समय से पहले पहुंच कर आप चाय पीना चाहते हैं, लेकिन एक चाय का कप जेब पर इतना भारी पड़ता है कि आप यह ख्याल दिल से निकाल देते हैं, तो अब आपको यह ख्याल दिल से निकालना नहीं पड़ेगा. फ्लाइट से यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहुंच कर चाय पीना अब आपकी जेब पर सस्ता पड़ेगा.
एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन (Economy Zone) बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी के चलते अब आप कम पैसों में ही चाय पी सकेंगे, साथ ही नाश्ता भी कर सकेंगे. इस इकोनॉमी जोन में अफोर्डेबल चाय, पानी, नाश्ता मिलेगा. हालांकि, रेस्टोरेंट की तरह यहां बैठने जैसी व्यवस्था नहीं होगी.
यह इकोनॉमी जोन मॉल्स के फूड जोन जैसे ही होगा, यहां पर टेबल्स पर काउंटर से खाना लेकर आप खा सकेंगे. साथ ही खाने को पैक करके साथ ले जाने वाली ऑन द गो (On The Go) सुविधा भी होगी. दरअसल, एयरपोर्ट्स पर महंगे खान-पान से अतिरिक्त बोझ पड़ता है और कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी.
नागर विमानन मंत्री ने कई दौर की बैठकों के बाद इसको लेकर काम शुरू करने पर सर्वसम्मति बनाई. AAI और एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले अन्य फूड आउटलेट्स साथ ही नई एजेंसियों से चर्चा कर ऐसे ज़ोन विकसित और संचालित करने की शुरुआत होगी. पहले नए बन रहे एयरपोर्ट्स पर ऐसे जोन डिजाइन किए जाएंगे. इसी के बाद बाकी हवाई अड्डों पर Eco Zone के लिए जगह का चुनाव किया जाएगा और फिर ऐसे जोन डेवलप किए जाने की तैयारी शुरू की जाएगी.
अभी देश के तमाम एयरपोर्टों पर 10 का समोसा 100 के आसपास मिलता है, जिससे एयरपोर्टों पर आम यात्री खाने पीने की चीजों से वंचित रह जाते हैं, लेकिन मोदी सरकार अब आम यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर बेहतर खान-पान की व्यवस्था करने जा रही है. अब एयरपोर्ट पर बहुत जल्द किफायती रैटों पर खाने-पीने का समान मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved