• img-fluid

    ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिताः देश के टॉप टेन में मप्र के तीन शहर

  • March 24, 2023

    – भोपाल दूसरे, ग्वालियर पांचवें और उज्जैन आठवें स्थान पर

    भोपाल (Bhopal)। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा गत वर्ष देश में चलाए गये ईट राइट चैलेंज का परिणाम (Eat Right Challenge Result) गुरुवार को प्रकाशित हुआ। इसमें देश के टॉप टेन जिलों (Top ten districts of the country) में मध्य प्रदेश के तीन शहर (three cities of Madhya Pradesh) शामिल हैं। प्रतियोगिता में शामिल 260 जिलों में भोपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही ग्वालियर पांचवें तथा उज्जैन आठवें स्थान पर है। सूची के प्रथम 50 जिलों में मध्यप्रदेश के 10 जिले शामिल हैं। आगामी 7 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रतियोगिता के अग्रणी जिलों के नोडल अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने दी।


    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के ‘ईट राइट चैलेंज’ में तमिलनाडु का कोयंबटूर शहर नंबर-एक पर रहा, जिसे 196 अंक मिले। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देश में दूसरे स्थान पर है। भोपाल को 200 में से 193 अंक मिले हैं। यानी भोपाल कोयंबटूर से सिर्फ तीन अंक पीछे रहा। टॉप-10 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर और उज्जैन भी शामिल हैं, जबकि इंदौर, रीवा और सागर टॉप-25 में शामिल रहे।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि “मिलावट से मुक्ति” अभियान से प्रदेश में अधिक संख्या में नमूना संग्रहण, खाद्य अनुज्ञप्ति की संख्या में वृद्धि के लिये शिविर लगाना, खाद्य सुरक्षा के लिये जागरुकता अभियान जैसे कार्य निरंतर किये जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में जिलों ने सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की है।

    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी प्रतियोगिता में मिली उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रतियोगी जिलों द्वारा सराहनीय कार्य कर खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

    आमजन के खान-पान की आदतों में सकारात्मक बदलाव तथा खाद्य प्रतिष्ठानों में आत्म-अनुपालन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मई 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक चलाये गये देशव्यापी ईट राइट चैलेंट की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया।

    प्रतियोगिता में अनुज्ञप्ति/पंजीयन की संख्या बढ़ाना, नमूना संग्रहण, मिलेट रेसिपी एवं फोर्टिफिकेशन प्रदर्शन, ईट राइट केम्पस/स्टेशन प्रमाणन, भोग प्रमाणन, हाईजीन रेटिंग एवं नवाचारी गतिविधियों को पृथक-पृथक अंक प्रदान किये गये। चैलेंज के अंतर्गत कलेक्टर भोपाल द्वारा प्रारंभ किये गये “न्यूज पेपर में दे खाना, तो बोलो ना-ना”, उज्जैन जिले के “दोने में दो ना” जैसे नवाचारों को भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सराहा गया। इस दौरान देश में प्रथम ईट राइट मिलेट मेला भी भोपाल में किया गया। अंतरराष्ट्रीय मिलेट (श्री अन्न) वर्ष के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर मिलेट मेले लगाये जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भोपाल में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और मनुआभान टेकरी पर लगाई जाएगी हेमू कालानी की प्रतिमाएं

    Fri Mar 24 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि देश को आजादी दिलाने (liberate the country) में योगदान देने वाले अमर शहीदों के बलिदान (Sacrifice of immortal martyrs) को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर (sacrifice everything for the country) करने वाले क्रांतिवीरों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved