डेस्क: चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है. वहीं, ईद का त्यौहार 31 मार्च को मनाया जा सकता है. नवरात्र की शुरुआत से पहले दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके चलते दिल्ली ही नहीं देश की राजनीति भी गर्म हो सकती है. नेगी ने कहा कि नवरात्र में वो पहाड़गंज क्षेत्र में मीट की दुकानें नहीं खुलने देंगे. उन्होंने कहा कि ईद है तो मीठा खाओ, मीट खाने को किसने कहा है.
पहाड़गंज क्षेत्र में बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है. यहां से कुछ दूरी पर ही दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद भी है. रमजान का महीना होने के कारण इस क्षेत्र में रात के वक्त पिछले करीब एक महीने से काफी रौनक रहती है. इस दौरान मीट की शॉप भी खुली रहती हैं. बीजेपी पहले भी नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मीट शॉट खुले होने का मुद्दा उठाती रहती है. राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब इस तरह के मसले को तूल दी जा रही है. अब देखना होगा कि बीजेपी सरकार इसे लेकर कोई आधिकारिक आदेश पारित करती है या नहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved