• img-fluid

    तवांग झड़प पर पूर्वी कमान प्रमुख बोले- मामले का समाधान हुआ, देश की रक्षा के लिए सेना हर पल तैयार

  • December 16, 2022

    नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना के साथ झड़प के बाद भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने बड़ी बात कही है। ले. जन. कलिता ने साफ कहा कि सेना हमारे देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहती है। पीएलए ने एलएसी को पार किया था। झड़प में दोनों ओर के सैनिकों को चोटें आई हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

    पूर्वी कमान के प्रमुख कलिता ने कहा कि एक सैनिक के रूप में हम हमेशा देश की हिफाजत के लिए तैयार रहते हैं, भले शांति काल हो या संघर्ष का समय। हमारा मूलभूत काम किसी भी विदेशी या आंतरिक खतरे से क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखना है।

    उन्होंने कहा कि एलएसी को लेकर कुछ क्षेत्रों में मतभिन्नता है। चीनी सेना (PLA) के गश्ती दल ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार किया था। इसका बहुत दृढ़ता से जवाब दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ जवानों को शारीरिक चोटें आई हैं। हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। उत्तरी सीमा समेत पूरी एलएसी पर हालात स्थिर और हमारे नियंत्रण में है।


    बुमला में फ्लैग मीटिंग में हुआ समाधान
    ले. जनरल कलिता ने कहा कि टकराव का का स्थानीय स्तर पर समाधान हुआ। इसे लेकर बुमला में एक फ्लैग मीटिंग भी हुई। हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिक हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। पूर्वी सेना कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने विजय दिवस के अवसर पर कोलकाता में विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद यह बात कही।

    Share:

    कार में बार,बेतहाशा शराब पी, रूफटॉप से निकलकर मचाया हुड़दंग

    Fri Dec 16 , 2022
    नाइट कल्चर में यह कैसी मनमानी…? इंदौर।  नाइट कल्चर (Night Culture) के नाम पर एबी रोड़ (AB Road) पर हुड़दंग करने वालों के रोज नए किस्से सुनने को मिल रहे हैं। देर रात भी चार युवक एक कार में शराब (Liquor) पीते हुए हुड़दंग कर कार एबी रोड पर दौड़ा रहे थे। चारों को पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved