• img-fluid

    ईस्ट बंगाल में शामिल हुए गोलकीपर सुब्रत पॉल

    January 27, 2021

    पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रैंचाइजी एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के सातवें सीजन के बाकी बचे सत्र के लिए हैदराबाद एफसी के गोलकीपर सुब्रत पॉल के साथ करार किया है। सुब्रत, लोन पर ईस्ट बंगाल में शामिल हुए हैं।

    34 साल के पॉल लीग के मौजूदा सातवें सीजन में हैदराबाद एफसी के लिए अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें दो क्लीन शीट है।


    ईस्ट बंगाल में शामिल होने पर पॉल ने कहा, “मुझे रेड एंड गोल्ड रंग में टीम के महत्व के बारे में पता है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और एससी ईस्ट बंगाल का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं मैदान पर उतरने और टीम की सफलता में मदद करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। मैं अपने साथियों के साथ जुड़ने और क्लब की हर तरह से मदद करने के लिए उत्सुक हूं।”

    पॉल का ईस्ट बंगाल के साथ यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2008-09 सीजन में भी ईस्ट बंगाल से जुड़े थे, जहां उन्होंने टीम के साथ फेडरेशन कप जीता था।

    गौरतलब है कि पॉल भारत की सीनियर टीम के लिए अब तक छह मैच खेल चुके हैं। वह आईएसएल में मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट युनाइटेड, जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी का हिस्सा रह चुके हैं और 91 मैचों में 28 क्लीन शीट हासिल कर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर नियुक्त हुए जेरोम जयरत्ने

    Wed Jan 27 , 2021
    कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने जेरोम जयरत्ने को टीम मैनेजर नियुक्त किया है। एसएलसी ने एक बयान में कहा कि टीम मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति अंतरिम आधार पर की गई है। जयरत्ने को अशंता डी मेल की जगह टीम का मैनेजर नियुक्त किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved