• img-fluid

    अब आप आसानी से पढ़ पाएंगे डॉक्टर की ‘खराब’ हैंडराइटिंग, Google लेकर आया नया फीचर !

  • December 22, 2022

    नई दिल्‍ली । पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी (technology) काफी तेजी से बदली है. हर सेक्टर में टेक्नोलॉजी का एडवांसमेंट हुआ है. ज्यादातर लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक क्लिक से खराब हैंडराइटिंग (handwriting) को भी पढ़ा जा सकता है. लेकिन, Google ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है.

    गूगल (Google) ने 19 दिसंबर को हुए अपने इवेंट में इसकी घोषणा भी कर दी. इस इवेंट में कंपनी ने कई फीचर्स (features) के बारे में जानकारी दी जो भारतीय यूजर्स के काफी काम आएंगे. इसमें सर्च रिलेटेड कई फीचर्स के अलावा गूगल पे सिक्योरिटी और दूसरे फीचर्स को पेश किया गया.


    सर्च इंजन जायंट ने कहा कि वो एक नया फीचर जारी कर रही है. इससे डॉक्टर के लिखे पर्चे को भी पढ़ा जा सकता है. कंपनी ने बताया कि प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे दवा को AI और मशीन लर्निंग की मदद से हाइलाइट किया जा सकेगा और इसे पढ़ा जा सकता है.

    Google Lens से होगा काम
    इस नए फीचर को Google Lens से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें केवल आपको प्रिस्क्रिप्शन की फोटो लेनी है और इसको फोटो लाइब्रेरी में अपलोड करना है. अपलोड पूरा होने पर ऐप प्रिस्क्रिप्शन इमेज को पहचान लेगा और डॉक्यूमेंट पर लिखे मेडिकेशन के बारे में बता देगा.

    डॉक्टर की सलाह जरूर लें
    गूगल ने ये भी बताया कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोड्यूस किए गए आउटपुट को देखकर ही कोई फैसला नहीं लेना है. ये असिस्टिव टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा और हाथ से लिखे मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने में मदद करेगा.

    कंपनी ने फिलहाल ये जानकारी नहीं दी है कि ये फीचर सभी लोगों के लिए कब तक उपलब्ध होगा. गूगल के अनुसार ये फार्मासिस्ट के साथ पार्टनरशिप करके लोगों को प्रिस्क्रिप्शन बेहतर तरीके पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इसको लेकर अगले महीने तक ज्यादा जानकारी कंपनी शेयर कर सकती है.

    Share:

    कांग्रेस का आरोप, मंत्री गोविंद सिंह को दान में मिली 50 एकड़ जमीन की जांच की जाए

    Thu Dec 22 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के शीतकालीन सत्र (winter session) चल रहा है। इसी बची कांग्रेस द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्‍तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। सड़क से लेकर सदन तक में यह आरोप-प्रत्‍यारोप सुनने को मिल रहे हैं। अपको बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved