• img-fluid

    Earthquakes: एक दिन में 80 से ज्यादा झटके, भूकंप से थर्राया ताइवान का पूर्वी तट

  • April 23, 2024

    ताइपे (Taipei)। ताइवान का पूर्वी तट (East coast of Taiwan) एक बार फिर भूकंप (Earthquake) से तेज झटकों से थर्रा उठा है. यहां सोमवार रात से लेकर मंगलवार तड़के तक भूकंप के 80 से ज्यादा झटके (More than 80 earthquakes) महसूस किए गए. इनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप (most powerful earthquake) की तीव्रता 6.3 मापी (Intensity measured 6.3) गई, जिससे राजधानी ताइपे में कई इमारतें हिल गईं. भूकंप के इन तेज झटकों से लोग काफी डरे-सहमे हुए दिखे, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।


    इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में इस द्वीपीय देश पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे. वह भूकंप ग्रामीण और पहाड़ी हुआलिएन काउंटी के तट पर केंद्रित था. यह ताइवान में पिछले 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसके बाद सैकड़ों झटके आ चुके हैं।

    इस बार भी ये भूकंप ताइवान के ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन पर ही केंद्रित थे. हुलिएन में अग्निशमन विभाग ने मंगलवार सुबह बताया कि एक होटल जो 3 अप्रैल को पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था और अब संचालन में नहीं था, अब थोड़ा अपनी तरफ झुक रहा है।

    ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है, जहां अक्सर ही भूकंप के तेज झटके महसूस होते रहे हैं. वर्ष 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए एक बेहद शक्तिशाली भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

    Share:

    J&K: आतंकियों ने राजौरी में मस्जिद के बाहर सैनिक के भाई की गोली मारकर की हत्या

    Tue Apr 23 , 2024
    श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में सोमवार रात आतंकवादियों (Terrorists.) ने एक व्यक्ति रजाक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब मृतक अब्दुला रजाक, थानामंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया. पुलिस अधिकारियों ने सूचना देते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved