नई दिल्ली: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार (03 अगस्त) सुबह लगभग 2 घंटे में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि किसी तरह के नुकसान और हताहत होने की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्टब्लेयर के पास रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाला पहला झटका सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर महसूस किया गया।
एनसीएस के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप का पहला झटका 7 बजकर 21 मिनट पर 4.6 तीव्रता वाला आया। वहीं दूसरा झटका 9 बजकर 12 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता वाला महसूस किया गया। वहीं तीसरा झटका 9 बजकर 13 मिनट पर 5.9 तीव्रता वाला आया।
लगातार तीन बार झटकों से लोग काफी डर गए थे और परेशान हो गए थे। कई लोग अपने घर से बाहर निकल गए थे। सोमवार (02 अगस्त) को मणिपुर के मोइरांग में भी रात के 8 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि झटका 3.7 तीव्रता के साथ आया था। वहीं रविवार को नागालैंड के कोहिमा में 3.2 की तीव्रता के साथ रात 12 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved