बीजिंग (Beijing)। भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से एक बार फिर चीन (China) की धरती हिल गई. चीन के दक्षिणी शिनजियांग (southern xinjiang) में सोमवार (30 जनवरी) तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 (Magnitude 5.9 Richter Scale) मापी गई है।
एक रिपोर्ट में यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के हवाले से ये जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप शिनजियांग में अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया. भूकंप की वजह से कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
उधर, किर्गिस्तान ( Kyrgyzstan ) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर यहां भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.8 मापी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved