• img-fluid

    Earthquake: निकोबार में महसूस किए गए 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

  • March 06, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के निकोबार द्वीप क्षेत्र (Nicobar Islands Region) में सोमवार सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह लगभग 5:07 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी (Earthquake intensity 5.0 on the Richter scale) गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।

    कैसे आता है भूकंप?
    भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।


    भूकंप की तीव्रता
    रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है।

    लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।

    Share:

    एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही मोदी सरकार, आज से 10 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। इस होली पर आप अपने पोर्टफोलियो (portfolio) को सोने के रंग से रंग सकते हैं। मोदी सरकार एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही है। अगर आप सस्ता सोना (cheap gold) खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 10 मार्च तक मौका है। इस सोने को चोर नहीं चुरा सकता क्योंकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved