श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। मिली जानकारी के मुताबित देर रात 2 बजकर 20 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 4.3 मापी (earthquake magnitude of 4.3) गई है। जम्मू-कश्मीर के कटरा से 81 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं।
जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।
बता दें कि बीते मंगलवार की दोपहर में भी जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। बता दें कि डोडा जिले में मंगलवार दोपहर को 1 बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और केंद्रशासित प्रदेश के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में महसूस किए गए थे।
डोडा जिले में घरों में आ गईं दरारें
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि अपराह्न एक बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था. डोडा के भद्रवाह शहर में भूकंप के कारण कुछ इमारतों में दरारें पड़ गईं और उप जिला अस्पताल के एक वार्ड की ‘फॉल्स सीलिंग’ गिर गई. एक अधिकारी ने बताया कि कुछ मलबा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों पर गिर गया. उन्होंने बताया कि मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और उनका अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज जारी है।
हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में भी महसूस हुए थे झटके
भद्रवाह निवासी अजीम मलिक ने बताया कि भूकंप के झटकों से उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मलिक ने कहा, ‘यह तेज भूकंप था और मेरे मकान में दरारें आ गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved