वेल्लोर। तमिलनाडु में सोमवार की सुबह भूकंप(Tamil Nadu Earthquake) के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 4.17 बजे आए इस भूकंप (Earthquake) का केंद्र वेल्लोर से 59 किलोमीटर (WSW) की दूरी पर था. भूकंप की तीव्रता (magnitude of the earthquake) रिक्टर स्केल पर 3.6 रही(3.6 on the Richter scale). भूकंप (earthquake)जब आया तब ज्यादातर लोग नींद में थे और तीव्रता कम होने के कारण अधिकतर लोगों को इसके झटके का एहसास नहीं हुआ.
इसके बावजूद कुछ लोग दहशत में आ गए. हालांकि, इन झटकों के कारण किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जान-माल की हानि की खबर नहीं(no loss of life) आई है. दक्षिण भारत में पिछले कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप का केंद्र तमिलनाडु के वेल्लोर से 59 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. इससे पहले अगस्त के महीने में भी तमिलनाडु में भूकंप के झटके लगे थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी. अगस्त में चेन्नई से 300 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी में समुद्र के भीतर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान दोपहर में भूकंप के झटके लगे थे और केंद्र आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. हालांकि, उस दौरान भी तगड़े झटके होने के बावजूद जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं थी, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में लोग के अंदर डर बैठ गया था. अड्यार और तिरुवन्मियूर जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने झटके मसहूस किए. कुछ लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उनके घर के फर्नीचर भी हिल रहे थे.