img-fluid

भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, जानें क्या रही तीव्रता

May 08, 2024


नई दिल्ली: भारत (India) में एक बार फिर से धरती डोल उठी है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बुधवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि आज यानी बुधवार सुबह 4:55 बजे अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी में भूकंप आया. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता (intensity) 3.1 मापी गई.


बताया गया कि भूकंप के झटके की वजह से लोगों की नींद खुल गई और सभी घरों से बाहर निकल गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस भूकंप के झटके में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप की वजह से लोग सहमे नजर आए. फिलहाल, भूकंप का केंद्र और उसकी गहराई की जानकारी नहीं मिली है.

भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं
1. अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2. अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3. अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
4. अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
5. मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
6. कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
7. अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

Share:

गंभीर साइड इफेक्ट्स के बाद का बड़ा फैसला, वैक्सीन को बेचना और निर्माण करना हुआ बंद

Wed May 8 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स(serious side effects) के आरोप झेल रही दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका (pharmaceutical company astrazeneca)ने सभी कोरोना वैक्सीन को मार्केट से वापस ले लिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वैक्सीन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved