सिंगरौली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में रविवार दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटकों ने ऊर्जाधानी सिंगरौली को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. बताया जा रहा है रविवार को दोपहर में आए भूकंप से लोग घरों से भाग निकले थे. वहीं मौसम विभाग (weather department) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी है. फिलहाल इस भूकंप के झटकों में किसी तरह की कोई हानि की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटकों ने ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में रहने वाले आम जनमानस को भयभीत कर दिया है. दोपहर के वक्त भूंकप के झटकों के बाद लोग डरकर तुरंत घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के झटके सिंगरौली शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महसूस किए गए हैं.
बताते चलें कि सिंगरौली जिले में कोल ब्लॉक व पावर प्लांट की वजह से यहां की धरती हर रोज ही कांपती है, लेकिन दिसम्बर में उर्जाधानी सिंगरौली जिले में दो बार भूकंप के झटके से धरती हिल गई है, हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, इसलिए जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती हिल रही है. कंपन की घटना महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर आ गए थे, जबकि मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved