मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के सुरी गाओ डेल सूर प्रांत में सोमवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।
फिलीरपींस इंस्टीट्यूट ऑफ सीसमोलॉजी और वॉलकेनोलॉजी की ओर से कहा गया कि भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 77 किलोमीटर थी जो मिनेडानाओ द्वीप के बयाबस नगर के उत्तर पश्चिम से लगभग 66 किलोमीटर की दूरी पर है।
भूकंप के झटके सुरीगाओ डेल नॉर्टे प्रांत के सुरीगाओ शहर और मिसामिस ओरिएंटल प्रांत के गिंगूंग शहर में भी महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दरअसल फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में आता है। इसके कारण यहां पर अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved