img-fluid

MP के कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सिंगरौली था केंद्र

  • March 27, 2025

    सिंगरौली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कई इलाकों में भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार को सिंगरौली और आस-पास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिंगरौली ही भूकंप का केंद्र था, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है. इसकी गहराई 10 किलोमीटर के आसपास थी.

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सिंगरौली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सिंगरौली में जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में थी. भूकंप हल्का होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से डर से बाहर निकल आए. इससे पहले सिंगरौली में ही जनवरी में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि आज अरूणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.


    जिला प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. एक्सपर्ट्स के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3-7 तीव्रता वाले भूकंप को हल्के दर्जे का माना जाता है. इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बहुत कम होती है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, भूकंप के आने के बाद शांत रहें, रेडियो/टी.वी. को चालू करें और इस पर आने वाली हिदायतों का पालन करें. भूकंप के बाद आने वाले झटकों के प्रति तैयार रहें. पानी, गैस तथा बिजली के स्विचों को बंद कर दें.

    Share:

    महंगा हुआ नंदिनी दूध, दही के भी बढ़े दाम, जानें नई कीमतें

    Thu Mar 27 , 2025
    नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में नंदिनी दूध (Nandini Milk) और दही के दाम में बढ़ोतरी हो गई। अब लोगों को प्रति लीटर दूध और दही के लिए 4 रुपये अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। बढ़े हुए दाम से आई रकम किसानों के हिस्से में जाएगी। राज्य में बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी। कर्नाटक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved