img-fluid

छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूंकप के झटके, 4.8 की तीव्रता से कांपी धरती

October 14, 2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी(National Center for Seismology) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र अंबिकापुर (Ambikapur) से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है.



पिछले 1 महीने में 35 बार आया भूकंप
भारत (India) में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही. अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?
भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

Share:

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बने तो गुजरात-हिमाचल में होगी पहली परीक्षा

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का पलड़ा भारी है। खड़गे चुनाव जीतते हैं, तो पूरे 51 साल बाद कोई दलित नेता (any dalit leader) पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेगा। ऐसे में खड़गे की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी, क्योंकि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में दलित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved