चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर धरती के डोलने से लोग दहशत में आ गए. गुरुवार सुबह 9:52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई जा रही है. फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. आपदा कण्ट्रोल विभाग जिले से लगातार अपडेट ले रहा है.
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा चल रही है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालु भी दहशत में आ गए. गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. प्रदेश के कई जिले भूकंप के नजरिये से जोन चार और पांच में आते हैं. यही वजह है कि अक्सर इन जिलों में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved