दिसपुर। असम के नागांव (Nagaon of Assam) जिले में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार जहां में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
नागांव में भूकंप (Nagaon earthquake) आने के बाद सिविक एजेंसियां (civic agencies) व बचाव दल अलर्ट पर है। जिला प्रशासन भूकंप के असर का पता लगा रहा है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप शाम करीब 4:18 मिनट पर आया था। वहीं, भूकंप से लोग दहश्त में आ गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल गाए थे।
इससे पहले तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा था। तुर्की और सीरिया में अभी तक भूकंप से मरने वालों की संख्या 24 हजार से अधिक हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved