• img-fluid

    दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, 6.6 रही तीव्रता

  • March 21, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब सवा 10 बजे भूकंप के झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. भूकंप से अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि, ANI के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली के शकरपुर में एक बिल्डिंग के झुकने की सूचना है.

    झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए. हर जगह अफरा-तफरी का माहौल रहा. दो से तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद और कजाकस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.


    रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते. रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं. इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है. ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते.

    वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं. इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है. लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं. इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं. हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है.

    Share:

    बुधवार का राशिफल

    Wed Mar 22 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.28, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – ग्रीष्म   चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, बुधवार, 22 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved