इस्तांबुल (Istanbul)। तुर्की (Turkey) में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 (Earthquake intensity 7.8 on the Richter scale) थी।
तुर्की (Turkey) में सोमवार को भूकंप (Earthquake ) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए।
तुर्की प्रशासन की ओर से अब तक किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, उनमें बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है। दोनों देशों में अब तक भूकंप से 100 लोगों की मौत हो गई. तुर्की और सीरिया दोनों देशों में कई जगहों पर इमारतें गिर गईं. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved