पांगिन। अरुणाचल प्रदेश के पांगिन (Pangin of Arunachal Pradesh) में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए (felt the tremors of the earthquake) गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप(earthquake) के झटके रात करीब 12:00 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी (The earthquake measured 4.3 on the Richter scale.) गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने भूकंप की पुष्टि की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved