वेलिंग्टन (Wellington)। न्यूजीलैंड (New Zealand) में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके (Strong tremors of Earthquake) महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 (Intensity 7.0 on the Richter scale) थी. बताया जा रहा है कि भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप (Kermadec Islands) पर आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक, चीन के समयानुसार 8.56 बजे न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
भूकंप ने फरवरी में तुर्की और सीरिया में मचाई थी तबाही
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप काफी शक्तिशाली था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. ये सीरिया और तुर्की के बॉर्डर पर है. ऐसे में दोनों देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इसमें 50 हजार लोगों की जान गई. यहां 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved