नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया है. जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने एशिया कप को किसी तटस्थ जगह पर आयोजित करने को भी कहा. पीसीबी को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पत्र लिखकर एशियन क्रिकेट काउंसिल से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.
पत्र में पीसीबी ने लिखा, ‘एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अगले साल एशिया कप को किसी तटस्थ जगह पर कराने को लेकर जो बयान दिया है उससे पीसीबी काफी हैरान और निराश है. यह बयान एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत किए बगैर दिया गया. वह भी बिना सोचा समझें कि आने वाले समय में इसका क्या असर हो सकता है.’
PCB responds to ACC President’s statement
Read more ➡️ https://t.co/mOLMp4emI3 pic.twitter.com/wjjQQy4IXa
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 19, 2022
पाकिस्तान ने दी वर्ल्ड कप में न खेलने की धमकी
भारत अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. पीसीबी ने साफ तौर पर धमकी दी है कि एशिया कप को लेकर जय शाह ने जो बयान दिए उसका असर भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप पर भी होगा. अपने बयान में पीसीबी ने आगे लिखा, ‘एसीसी मीटिंग के दौरान सद्स्यों की रजामंदी के बाद पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी थी. जय शाह का बयान एसीसी के मोटो के खिलाफ जो कहता है कि सभी बोर्ड्स मिलकर क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए काम करें. इस बयान से एशियन और अंतरराष्ट्रीय कमेटी और आईसीसी के बीच दरार आएगी. साथ ही इसका असर भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप पर भी होगा जहां पाकिस्तान को हिस्सा लेना है.’
पीसीबी ने एसीसी से की बैठक की अपील
पीसीबी ने साथ ही एसीसी से जय शाह के बयान सफाई मांगी और तत्काल बैठक बुलाने को कहा है जिसमें इस मुद्दे पर बात की जाए. अपने बयान में उन्होंने आगे लिखा, ‘पीसीबी को अब तक आधिकारिक तौर एसीसी के अध्यक्ष के बयान पर कोई सफाई नहीं दी है. पीसीबी एशियन क्रिकेट काउंसिल से अपील करता है कि वह इस मुद्दे पर जल्द से जल्द एमरजेंसी मीटिंग कराए. यह मुद्दा बेहद जरूरी और संवेदनशील है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved