दिल्ली । मंगलवार सुबह लद्दाख और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में फिर भूकंप आया है. पिछले कुछ ही दिनों में लद्दाख में यह तीसरा भूकंप है. वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार को भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि मंगलवार सुबह लद्दाख के कारगिल में 4.4 रिक्टर स्केल का भूकंप आया. वहीं अंडमान में इसकी तीव्रता 4 रही.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि लद्दाख के करगिल से 435 किलोमीटर दूर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप सुबह 5.47 पर आया था. इससे पहले सुबह 3 बजे अंडमान निकोबार में 4 तीव्रता का भूकंप आया था.
इससे पहले 31 अगस्त को लेह-लद्दाख में भूकंप आया था. तब तीव्रता 4.3 मापी गई थी. इससे पहले 26 जून को लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. मंगलवार को ही अंडमान और निकोबार में भी भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि वहां सुबह 3 बजे 4 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में भी भूकंप आया था. तब मुंबई के उत्तरी इलाके में भूकंप के झटके (3.5 रिक्टर स्केल) महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि सोमवार सुबह 8:00 बजे मुंबई से 102 किमी दूर उत्तरी इलाके में भूकंप आया. इससे पहले रविवार को निकोबार द्वीप समूह में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही थी. तब सुबह 6:38 बजे झटके लगे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved