टोक्यो। जापान(Japan) में शनिवार को भूकंप(Earthquake) का तेज झटका आया। इसकी तीव्रता(intensity) रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई है। जापान के उत्तरपूर्वी तटीय इलाके में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी (Tsunami warning) जारी की गई है। अभी हाल में ही 11 मार्च को जापान में आए भयंकर भूकंप व सुनामी का एक दशक बीता है।
बता दें कि जापान दुनिया के उन इलाकों में से एक है जहां भूकंप के झटके आते रहते हैं। दरअसल, पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स की सीमा बनाने वाली रिंग ऑफ फायर पर स्थित यह देश भूकंप के लिए बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved