img-fluid

चीन के यून्नान प्रांत में आया भूकंप, 22 लोग घायल

January 02, 2022

नई दिल्ली। चीन (China) के दक्षिण पश्चिम (Southwest) में स्थित युन्नान प्रांत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। भूकंप (Earthquake) के बाद कम से कम 22 लोग जख्मी होने की खबर हैं। भूकंप का झटका (Shock) अपराह्न तीन बजकर करीब दो मिनट पर आया था और इसका केंद्र लिजिआंग शहर (center lijiang city)  में निंगलांग काउंटी से 60 किलोमीटर (kilometer) दूर है और योंगनिंग नगर से तीन किलोमीटर (kilometer)  दूर है।निंगलांग प्रचार विभाग (Department) ने बताया कि भूकंप (Earthquake) में गांव के कई घरों से टाइलें गिर गई हैं। हालांकि प्रांतीय भूकंपीय केंद्र (seismic center) ने कहा कि अभी तक घरों के ज्यादा नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। प्रभावित क्षेत्र की आबादी 24,000 बताई जा रही है। निंगलांग में दमकल विभाग ने भूकंप के केंद्र (epicenter of earthquake) वाले इलाके में आपदा की स्थिति का पता लगाने के लिए चार गाड़ियों (trains) और 15 लोगों को भेजा है। साठ सदस्यीय खोज एवं बचाव दल को भी भेजा गया है।


Share:

सरकारी अस्पताल की लिफ्ट में 4 दिनों तक जीवन-मृत्यु की जंग लड़ती रहीं महिला

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के नीलरतन अस्पताल (Nilratan Hospital) की लिफ्ट में एक 60 वर्षीय आनोयारा बीबी चार दिनों तक अटकी रहीं और किसी को भनक तक नहीं लगी। बादुड़िया के चंडीपुर (Chandipur of Badudia) गांव की महिला लिफ्ट में फंसे रहने के दौरान काफी चिल्लाई, लेकिन किसी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved