पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मुकेश सहनी को एक बार फिर से एनडीए में शामिल होने ऑफर मिला है. दरअसल बिहार में मुकेश सहनी को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गयी है. मुकेश सहनी को लेकर नीतीश कुमार के करीबी मंत्री जमा ख़ान का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ने सीधे तौर पर मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने के रास्ते को खुला बताया है.
मंत्री जमा ख़ान ने कहा कि अगर मुकेश सहनी एनडीए के साथ आते हैं तो उनके लिए रास्ता खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर मुकेश सहनी नीतीश कुमार के विकास से प्रभावित होकर आते एनडीए में आते हैं तो नीतीश कुमार का बहुत बड़ा दिल है स्वागत करेंगे. लेकिन, जो बिहार का अहित करेंगे उनके किए दरवाज़ा कभी नहीं खुलेगा.
वहीं एनडीए में शामिल होने के मिले ऑफर के बीच मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X की प्रोफाइल इमेज को बदलकर कर तिरंगे की तस्वीर लगा ली है. ऐसे में सियासी गलियारे में भी मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी. वहीं इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता दानिश इकबाल का कहना है कि बिहार में गठबंधन का जो भी फैसला होगा वह सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा. साथ ही कोई भी फैसला एनडीए के भविष्य को देखते हुए लिया जाएगा. मुकेश सहनी एक अच्छे नेता है. हमलोगों की शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved