img-fluid

Sikkim के इस शहर में आया भूकंप, सुबह-सुबह महसूस किए गए 4.4 तीव्रता के झटके

August 09, 2024

नई दिल्ली। सिक्किम (Sikkim) के सोरेंग (Soreng) में आज (9 अगस्त) सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी (Intensity measured 4.4 on Richter scale) गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक सोरेंग में भूकंप के झटके सुबह 6.57 बजे महसूस किए गए।

बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं. रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं।


भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपीसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है. 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है. 9 यानी सबसे ज्यादा।

चार प्रकार के होते हैं भूकंप
भूकंपों के चार प्रकार होते हैं. पहला इंड्यूस्ड अर्थक्वेक (Induced Earthquake) यानी ऐसे भूकंप जो इंसानी गतिविधियों की वजह से पैदा होते हैं. जैसे सुरंगों को खोदना, किसी जलस्रोत को भरना या फिर किसी तरह के बड़े भौगोलिक या जियोथर्मल प्रोजेक्ट्स को बनाना. बांधों के निर्माण की वजह से भी भूकंप आते हैं।

दूसरा होता है वॉल्कैनिक अर्थक्वेक (Volcanic Earthquake) यानी वो भूकंप जो किसी ज्वालामुखी के फटने से पहले, फटते समय या फटने के बाद आते हैं. ये भूकंप गर्म लावा के निकलने और सतह के नीचे उनके बहने की वजह से आते हैं।

तीसरा होता है कोलैप्स अर्थक्वेक (Collapse Earthquake) यानी छोटे भूकंप के झटके जो जमीन के अंदर मौजूद गुफाओं और सुरंगों के टूटने से बनते हैं. जमीन के अंदर होने वाले छोटे विस्फोटों की वजह से भी ये आते हैं. चौथा है एक्सप्लोसन अर्थक्वेक (Explosion Earthquake) इस तरह के भूकंप के झटके किसी परमाणु विस्फोट या रासायनिक विस्फोट की वजह से पैदा होते हैं।

Share:

बांग्लादेश से भारत की तुलना पर कांग्रेस को BJP का करारा जवाब, कहा- आपातकाल में भी इंदिरा गांधी का घर जलाने की बात नहीं कही

Fri Aug 9 , 2024
इंदौर । बांग्लादेश (Bangladesh) की तरह भारत (India) में भी जनता प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) में घुसेगी। ऐसा कहने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) को मोहन सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जवाब दिया है। विजयवर्गीय ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved