– नेपाल में था केंद्र, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार देर रात (late night) भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस (Strong tremors felt) किए गए हैं। दिल्ली के साथ यूपी-बिहार (Earthquake in UP-Bihar also) में भी भूकंप आया है।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। हालांकि अभी तक कहीं से किसी भी तरह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। लोगों का कहना है कि जब वे सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक पंखे हिलने के साथ ही उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए। करीब एक मिनट तक तेज झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक देर रात 11:32 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई जमीन के नीचे 10 किमी. थी।
इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 6.1 थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved