img-fluid

Earthquake: पाकिस्तान में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, कई देशों में कांपी धरती

November 28, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad)। दुनिया (World different parts) के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस (Strong Earthquake tremors felt) किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान में सुबह 03:38 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता (4.2 Intensity) का भूकंप (Earthquake) आया। इसका असर भारत के भी कुछ हिस्सों पर रहा। इसके अलावा सुबह 03:16 बजे न्यू गिनी (New Guinea) के उत्तरी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया और सुबह 03:45 बजे जिजांग में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।


क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?
भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?
भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

Share:

Uttarkashi: सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी, रैट माइनर्स ने शुरू की खोदाई

Tue Nov 28 , 2023
उत्तरकाशी (Uttarkashi)। सिलक्यारा सुरंग (Silkyara tunnel) में फंसे 41 श्रमिकों (41 workers trapped) को सुरक्षित निकालने (safely rescue) के लिए छह सदस्यीय रैट माइनर्स की टीम (six-member rat miners team) भी पहुंची है। सोमवार शाम सात बजे सेना की मदद से टीम ने हाथ से खोदाई शुरू कर दी। अब तक एक मीटर पाइप आगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved