• img-fluid

    Earthquake : तीन देशों में भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके

  • October 23, 2023

    श्रीनगर (Srinagar)। म्यांमार-नेपाल सहित जम्मू-कश्मीर में भूकंप (Earthquake in Jammu and Kashmir including Myanmar and Nepal) के झटके महसूस किए गए हैं. बीते 12 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कई भूकंप आए हैं. आज तड़के साढ़े 6 बजे म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता 4.3 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 90 किलोमीटर भीतर म्यांमार था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है. मिजोरम में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 09 मिनट पर 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किलोमीटर अंदर मिजोरम की राजधानी आइजवाल थी.

    बीते रविवार की देर रात को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रविवार रात 22:56 पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. वहीं नेपाल में रविवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के आये शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण राजधानी काठमांडू दहल गया. भूकंप के कारण करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गये.



    भूकंप और इसके बाद आये झटकों से लोगों में दहशत फैल गयी और 2015 में आये भूकंप का वह मंजर याद करा दिया, जिसमें करीब 9000 लोगों की मौत हो गयी थी. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था. इस भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए.

    मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन जिले के कई हिस्सों में भूस्खलन की खबरें हैं. खबरों के अनुसार, काठमांडू से 90 किलोमीटर पश्चिम में स्थित धाडिंग जिले के ज्वालामुखी देहात नगरपालिका में 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 75 अन्य मकानों में दरारें आ गईं. सुबह आये भूकंप के बाद रविवार की दोपहर बाद धाडिंग में तीन और झटके महसूस किये गये, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार से अधिक मापी गयी.

    राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार धाडिंग जिले में इनका केंद्र था और इनकी तीव्रता 5.1, 5 और 4.1 मापी गयी. भूकंप माप केंद्र के अनुसार, सुबह आठ बजकर आठ मिनट पर 4.3 तीव्रता, सुबह आठ बजकर 28 मिनट पर 4.3 और आठ बजकर 59 मिनट पर 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किये गये थे.

    Share:

    अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने भाजपा से दिया इस्तीफा, वरिष्ठ नेताओं पर जमकर साधा निशाना

    Mon Oct 23 , 2023
    चेन्नई। अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है। 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुईं उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved