img-fluid

Earthquake: नेपाल में फिर कांपी धरती, ताइवान में भी आया 5.6 तीव्रता का भूकंप

October 24, 2023

ताइपे (Taipei)। ताइवान (Taiwan) की राजधानी ताइपे (Taipei Capital) में मंगलवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप (Earthquake ) आया। जानकारी के मुताबिक भूकंप के दौरान ताइपे में इमारतें हिलने लगीं. हालांकि किसी के हताहत होने और किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र द्वीप (epicenter island) के पूर्व तट के पास समुद्र में था। मंगलवार की सुबह नेपाल ( Nepal) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी काठमांडू में आज (24 अक्टूबर) सुबह 4:17 बजे रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (capital Kathmandu) में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 बताई जा रही है. वहीं ताइवान की राजधानी ताइपे में मंगलवार को 5.6 तीव्रता के भूकंप के दौरान इमारतें हिल गईं, नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्वी तट के पास समुद्र में था।


सरकार ने कहा कि ताइपे की मेट्रो प्रणाली पर ट्रेनें धीमी हो गईं लेकिन सेवा तुरंत सामान्य हो गई. बता दें कि ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और भूकंप के प्रति संवेदनशील है. साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

नेपाल में बीते रविवार से लगातार भूकंप आ रहा है. बीते रविवार को 6.1 तीव्रता के आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण राजधानी काठमांडू दहल गया था. भूकंप के चलते करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था।

भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए थे. रविवार की दोपहर बाद में धाडिंग में तीन और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार से अधिक मापी गई. वहीं सोमवार की सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Share:

गाजा पर घातक हमला करेगा इजरायल, हमास को खत्म करने की तैयारी, अस्पतालों में मचा हड़कंप

Tue Oct 24 , 2023
तेल अवीव (tel aviv) । इजरायल (Israel) ने गाजा (Gaza) पर घातक हमले का ऐलान कर दिया है। इजरायल की सेना का कहना है कि वह जल्द ही हमास (Hamas) को खत्म करने के लिए जमीन, जल और आसमान से हमला करने वाली है। इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का कहना है कि उनकी सेना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved