img-fluid

Earthquake: म्यांमार में फिर कांपी धरती, लगे 4.3 तीव्रता का झटके

  • March 29, 2025

    नई दिल्ली. म्यांमार (Myanmar) में भूकंप (Earthquake) से आई तबाही के बाद देर रात एक और भूकंप दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, यह भूकंप 28 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 11:56 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. इससे पहले आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी, जिसमें 140 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. ताजा झटकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.


    इसके अलावा अफगानिस्तान में भी सुबह 4:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.

    शुक्रवार को म्यांमार में आए इस भूकंप में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप ने म्यांमार में भारी तबाही मचाई है. बड़े पैमाने पर इमारतें गिरी हैं और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जिसमें पड़ोसी थाईलैंड में निर्माणाधीन एक गगनचुंबी इमारत भी शामिल है.

    भारत ने 15 टन सहायता सामग्री भेजी
    म्यांमार पर आई इस मुसीबत में पड़ोसी देश भारत उसके साथ खड़ा है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना का C-130J विमान हिंडन एयरबेस से करीब 15 टन राहत सामग्री लेकर म्यांमार के लिए रवाना हुआ है.

    राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन पैकेट, जल शुद्धिकरण उपकरण, स्वच्छता किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सिरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, यूरिन बैग आदि) शामिल हैं.

    भारत का यह मानवीय कदम संकटग्रस्त म्यांमार में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए उठाया गया है.

    भूकंप से भारी तबाही
    बता दें कि भूकंप की वजह से म्यांमार में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और अमेरिका के Geological Survey को आशंका है कि भूकंप में मरने वाले लोगों का आंकड़ा 10 हजार को भी पार कर सकता है.

    म्यांमार की राजधानी में 1000 बेड वाले अस्पताल को भारी नुकसान
    म्यांमार की मीडिया के अनुसार शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप से क्षतिग्रस्त हुई इमारतों में म्यांमार की राजधानी न्यापीताव में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल भी शामिल है. सेना शासित म्यांमार ने 144 लोगों के मारे जाने और 732 लोगों के घायल होने की सूचना के बाद सहायता के लिए आह्वान किया है.

    बैंकॉक में इमारत ढहने से 9 लोगों की मौत
    बैंकॉक में 9 लोगों की मौत हो गई है. थाईलैंड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. थाई राजधानी में पुष्टि की गई हताहतों में से 8 की मौत एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से हुई, जबकि नौवें व्यक्ति की मौत किसी अन्य स्थान पर हुई.

    म्यांमार में क्यों आते हैं इतने भूकंप?
    म्यांमार दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो भूकंप के लिहाज़ से खतरनाक है और म्यांमार में हर महीने 8 भूकंप आते हैं. इसका कारण ये है कि म्यांमार से Ring of Fire की दूरी ज्यादा नहीं है, जहां पूरी दुनिया के 81 प्रतिशत भूकंप आते हैं. इसके अलावा म्यामांर Indian Plates और Sunda Plates के बीच है, जिसकी वजह से इन Plates के टकराने से म्यांमार में भूकम्प के झटके लगते रहते हैं, और इस Fault को SAGAING (सागाइंग) फॉल्ट कहते हैं.

    Share:

    Nepal : हिंसक प्रदर्शन के बीच PM केपी शर्मा ओली ने बुलाई सुरक्षा प्रमुखों की बैठक, जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व राजा?

    Sat Mar 29 , 2025
    नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) में राजशाही (Monarchy) की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के दौरान हिंसा (violence) भड़क उठी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में सुरक्षा प्रमुखों की आपात बैठक बुलाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved