टोकियो (Tokyo)। पश्चिमी जापान (Western Japan) में आए सिलसिलेवार भूकंप (earthquake) के मृतकों की संख्या बढ़कर 57 (death toll increased to 57) हो गई है और कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त (Many buildings, vehicles and boats also damaged) हो गईं। अधिकारियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए मंगलवार को चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा है। सोमवार को इशिकावा प्रांत (Ishikawa Prefecture) और आसपास आए भूकंप के करीब 100 झटकों (Nearly 100 earthquakes) में सर्वाधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था।
इशिकावा में सर्वाधिक मौतें हुईं, जबकि मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है। जापानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि तटवर्ती शहरों में कीचड़ का सैलाब देखा गया। सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पानी, बिजली और सेलफोन सेवा अभी भी बंद है। निवासियों ने अपने नष्ट हुए घरों और अनिश्चित भविष्य के बारे में दुख जताया है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि जापान की सेना ने बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए 1,000 सैनिकों को आपदा क्षेत्रों में भेजा है।
कई घर बुरी तरह नष्ट, कई जगह टूट-फूट
जापान में सोमवार को आए भूकंप में सर्वाधिक तबाही इशिकावा प्रांत में हुई है। यहां कई घर बुरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि अधिकांश में टूट-फूट काफी अधिक हुई है। यहां की निवासी मिकी कोबायाशी ने अपने घर में झाड़ू लगाते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि यह गंदगी है। दीवार ढह गई है, और आप अगले कमरे में देख सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम अब यहां रह सकते हैं। 2007 के भूकंप में भी उनका घर टूट गया था।
समुद्र तटीय क्षेत्रों में हालात बेहद विकट
समाचार वीडियो में ढहे मकानों की कतारें दिखाई गईं। कुछ लकड़ी के ढांचे चपटे हो गए और गाड़ियां पलट गईं। आधे डूबे हुए जहाज उन खाड़ियों में तैर रहे थे जहां सुनामी लहरें आई थीं, जिससे समुद्र तट पर कीचड़ हो गया था। हालांकि मंगलवार को सुनामी की चेतावनियां हटा ली गईं। राजमार्गों के कुछ हिस्से अब भी बंद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved