नई दिल्ली. म्यांमार (Myanmar) और थाईलैंड (Thailand) में 7.0 से 7.7 मेग्निट्यूड की तीव्रता वाले भूंकप (Earthquake) ने पूरे दोनों देशों को हिला दिया. देखते ही देखते कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप के दौरान गगनचुंबी इमारत ढहने का वीडियो – म्यांमार रहा भूकंप का केंद्र#Thailand | #earthquake | #Myanmar https://t.co/67zGbOfFNP pic.twitter.com/IZ2amMF93z
— RT Hindi (@RT_hindi_) March 28, 2025
भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) भी ढह गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 जबकि दूसरे की 7.0 रही. खुच लोगों का दावा है कि भूकंप 7.7 तीव्रता के थे.
देश के अलग-अलग हिस्सों से भूकंप के दौरान की तबाही और बाद के मंजर के कई फुटेज सोशल मीडिया मौजूद हैं. ये वीडियो म्यांमार और थाईलैंड दोनों ही जगहों के हैं. इसमें टूटी इमारतों को देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
वीडियो में एक के बाद एक कई सारे बिल्डिंग्स धड़ाधड़ गिरते दिखाई दे रहे हैं. इमारतों के गिरने से धूल और धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है. इसके साथ ही लोगों को चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दे रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved