• img-fluid

    Earthquake: इंडोनेशिया में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

  • April 25, 2023

    जकार्ता (Jakarta)। इंडोनेशिया (Indonesia) में सुमात्रा (Sumatra) आईलैंड के इस्टर्न हिस्से में मंगलवार (25 अप्रैल) को 7.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake magnitude 7.3) आया है। इसके बाद इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी (BMKG) ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (European-Mediterranean Seismological Center- EMSC) ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी थी।

    इंडोनेशिया देश के मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 84 किलोमीटर अंदर मापी गई है. भू वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके वजह से सुनामी आने की भी संभावना है. भूकंप के बाद एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्र के पास रहने वाले लोगों को तुरंत तट से दूर रहने का निर्देश देने को कहा है।


    सुमात्रा की राजधानी पडांग में भूकंप के झटके
    इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने देश की आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के हवाले से जानकारी दी कि हम लोग सुमात्रा के पश्चिमी तट से दूर, वहां पर मौजूद नजदीकी आइलैंड से डेटा कलेक्ट कर रहे हैं। अब्दुल मुहरी ने कहा कि पश्चिम सुमात्रा की राजधानी पडांग में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए और कुछ लोग समुद्र तटों से दूर सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गए है।

    स्थानीय लोगों ने भूकंप आने के बाद घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ से चले गए हैं। सारे लोग घबरा रहे थे. हालांकि, प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है।

    सुनामी की चेतावनी
    इंडोनेशिया के स्थानीय समाचार फुटेज में दिखाया गया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र पडंग के लोग मोटरबाइक के सहारे और पैदल ऊंची जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे थे। उनके हाथ में बैग थे और कुछ लोग बारिश से बचने के लिए छाता लिए हुए थे। एक स्थानीय अधिकारी नोवियांद्री ने बताया कि साइबेरट द्वीप से लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था।

    सुनामी की चेतावनी हटाए जाने तक उन्हें सुरक्षित क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है. इंडोनेशिया लगातार भूकंप झेलता है क्योंकि ये पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो कि एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है. यहां धरती के अंदर टेकटोनिक प्लेट मिलती हैं।

    Share:

    कारोबारी प्रमोद गोयनका पर CBI ने दर्ज किया केस, 405 करोड़ के Bank Fraud का आरोप

    Tue Apr 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) से 405 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले (405 crore fraud cases) में कारोबारी प्रमोद गोयनका (Pramod Goenka) के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीबी रियल्टी के प्रबंध निदेशक विनोद गोयनका (Vinod […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved