टोक्यो (Tokyo)। जापान (Japan) में भूकंप (EarthQuake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 (intensity of earthquake 6.6 magnitude) बताई जा रही है. इसके बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (Japanese Meteorological Agency) ने सुनामी (tsunami ) को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. भूंकप जापानी समय के मुताबिक 5 अक्टूबर की सुबह 11 बजे आया।
मौसम एजेंसी ने जापान के इजू आइलैंड (Iju island) पर 1 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें उठने की भविष्यवाणी की है जबकि पूर्व में चिबा प्रीफेक्चर से लेकर पश्चिम में कागोशिमा प्रीफेक्चर तक फैले क्षेत्र में 0.2 मीटर तक की लहरें पहुंचने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved